लक्सरः हरिद्वार के लक्सर कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर कस्बे में 20 जुलाई की रात अज्ञात चोरों द्वारा दो घरों में अलमारी का ताला तोड़कर हजारों की नगदी व सोना-चांदी के आभूषणों की चोरी की गई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन चोरों को चोरी किए गए 18 हजार रुपए नगद और आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया है. चोरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज मुकदमे में धारा 457 और 411 भी जोड़ दी है.
लक्सर पुलिस के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानपुर निवासी निवासी जावेद आलम पुत्र नसीम और बानो पत्नी जुल्फिकार ने 20 जुलाई को लक्सर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया. जावेद ने बताया कि उसके घर की आलमारी से चोरों ने 36 हजार नकद समेत सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं. जबकि बानो ने बताया कि उसके घर की आलमारी से 4 हजार रुपए नकद और सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए हैं. पुलिस ने मामले पर मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की.
चोरी का खुलासा करने के साथ चोरों को पकड़ने का जिम्मा चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को सौंपी गई. इसके बाद जांच में पुलिस टीम ने 24 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों काला उर्फ शाकिब पुत्र सगीर उम्र 19 वर्ष, शौकीन उर्फ पोसा पुत्र कल्लू उम्र 22 वर्ष और सोनू उर्फ झाड पुत्र मुन्ना हसन उम्र 21 निवासीगण मोहल्ला दादाखान सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार को बेगमपुल लक्सर रोड से गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 9 चांदी की अंगूठी, 2 गले का लॉकेट, 1 मांग टीका, चांदी का 1 जोड़ा कड़ा, चांदी की 3 जोड़ी पाजेब, सोने का गले का हार, 2 जोड़ी कुंडल और कुल 22 हजार रुपए बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी में शामिल होना कबूल किया है. पुलिस ने बरामदगी आधार पर मुकदमे में धारा 457, 411 की बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढ़ेंःदून पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का इनामी बदमाश, अवैध जमीन के खरीद-फरोख्त मामले में था फरार