लक्सर:हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करते हुए 3 लोगों को अवैध खनन करते हुए गिरफ्तार किया. खनन माफियाओं से पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया है. तीनों खनन माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हरिद्वार पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है.
लक्सर में अवैध खनन के आरोप में तीन गिरफ्तार, तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सीज - अवैध खनन में तीन गिरफ्तार
लक्सर पुलिस ने अवैध खनन में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉली भी सीज कर दी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीती 28 जुलाई को ग्रामीणों द्वारा रायसी गंगा क्षेत्र में अवैध खनन होने की कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह को सूचना मिली थी. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने रायसी चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट को छापेमारी करने के आदेश दिए. चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट ने टीम के साथ जसपुर रंजीतपुर गंगा किनारे बंदे के पास अवैध खनन कर रहे तीन व्यक्ति रिजवान पुत्र मोहबत निवासी भीकमपुर जीतपुर थाना लक्सर व ब्रजपाल पुत्र उदय राम और यशपाल पुत्र घनश्याम निवासी रामपुर रायघटी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को मौके से पकड़ा. पुलिस ने उनके कब्जे से 3 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की और अवैध खनन व ओवरलोडिंग में सीज कर दी.
ये भी पढ़ेंःकोटद्वार में विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह सेना कैंप को जोड़ने वाला पुल नदी में बहा, जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क
पुलिस द्वारा अवैध खनन की एक रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारी को प्रेषित की जा रही है. इस बाबत चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस लक्सर पुलिस ने जसपुर रंजीतपुर गंगा किनारे से अवैध खनन कर रेत की चोरी कर रहे 3 लोगों को पकड़ा है. तीनों के पास से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जिनमें रेत भरा हुआ था, को कब्जे में लेकर ओवरलोडिंग व अवैध खनन में सीज कर दिया गया है. अवैध खनन के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.