लक्सर:डेरा गांव के जंगल में भट्टी चलाकर कच्ची शराब बनाने का धंधा चल रहा था. आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर मौके से तैयार की गई साठ लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने की सामग्री व उपकरणों के साथ ही दो हजार लीटर लहन बरामद किया है. वहीं टीम ने शराब बनाते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा है.
आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार - Laksar raw liquor
Laksar Dera Village लक्सर डेरा गांव में आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को अरेस्ट किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में लहन मौके पर नष्ट किया. साथ ही पुलिस का कहना है कि शराब तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 1, 2023, 11:25 AM IST
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि विभाग द्वारा इन दोनों नशा मुक्त देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अवैध रूप से शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ के साथ ही उनके ठिकानों को नष्ट किया जा रहा है. पथरी नदी व गंगा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बनाए गए कच्ची शराब के ठिकानों को नष्ट किया जा चुका है. हाल ही में 12 अगस्त को भोगपुर क्षेत्र में ही छापेमारी कर मुर्गी फार्म की आड़ में चल रही शराब की फैक्ट्री को पकड़ा गया था.
पढ़ें-अवैध शराब पर आबकारी विभाग की तिरछी नजर, 1200 किलो लहन किया नष्ट
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि डेरा गांव के जंगल में भट्टी चलाकर कच्ची शराब का कारोबार चलने की जानकारी मिली थी. जिस पर आबकारी इंस्पेक्टर मनोहर पटियाल की अगुवाई में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर, यहां चल रही शराब की भट्टियों को नष्ट किया.टीम ने मौके से गांव के एक व्यक्ति मंगल सिंह को शराब बनाते रंगे हाथों पकड़ा है. उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.