उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झूठे मुकदमे में फंसाने वाली महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा प्रकरण - uttarakhand crime news

FIR against woman who implicated in false case हरिद्वार की खानपुर पुलिस ने एक महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे में फंसाने और धमकी देकर वसूली करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.

khanpur
खानपुर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 27, 2023, 8:22 PM IST

लक्सर: हरिद्वार में एक व्यक्ति द्वारा एक महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे में फंसाने और धमकी देकर वसूली करने का आरोप लगाया है. व्यक्ति ने खानपुर थाने में चारों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 388 और 120 B के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले के तहत, व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके भतीजा के फोन पर 27 जुलाई मंगलौर कोतवाली से फोन आया, जो मेरे द्वारा रिसीव किया गया. फोन पर बताया गया कि भतीजे के खिलाफ शाहजहांपुर यूपी/हाल निवासी रामपुर, रुड़की निवासी महिला ने तहरीर देकर दुष्कर्म और कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. व्यक्ति ने बताया कि ये सभी आरोप गलत हैं. व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि कुछ दिनों पहले ही भतीजे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर महिला की रिक्वेस्ट आई. इसके बाद दोनों की बीच बातचीत होने लगी. लेकिन भतीजा कभी भी महिला से नहीं मिला.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून रजिस्ट्रार ऑफिस में बैनामों से छेड़छाड़ मामला, पुलिस के हत्थे चढ़ा नामी वकील, अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार

व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि उसके द्वारा जांच करने पर पता चला है कि महिला ने अपने तीन साथी वीरेंद्र, वाजिद व रसीद निवासी रुड़की के साथ गैंग बनाकर वसूली करना और दुष्कर्म के आरोपों में फंसाने की धमकी देकर रुपए हड़पने का काम पहले भी किया है. व्यक्ति ने बताया कि महिला द्वारा गैंग के सदस्यों ने पहले उनसे 17 लाख और फिर 23 लाख रुपए की डिमांड की.

इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष खानपुर मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला समेत 4 आरोपियों के खिलाफ धारा 388 और 120 B के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. खानपुर थाना अध्यक्ष ने ये भी बताया कि फेक आईडी के माध्यम से लोगों को ठगा जाता है. लोग इसके बहकावे में ना आएं और जागरूक रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details