लक्सर: हरिद्वार में एक व्यक्ति द्वारा एक महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे में फंसाने और धमकी देकर वसूली करने का आरोप लगाया है. व्यक्ति ने खानपुर थाने में चारों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 388 और 120 B के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले के तहत, व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके भतीजा के फोन पर 27 जुलाई मंगलौर कोतवाली से फोन आया, जो मेरे द्वारा रिसीव किया गया. फोन पर बताया गया कि भतीजे के खिलाफ शाहजहांपुर यूपी/हाल निवासी रामपुर, रुड़की निवासी महिला ने तहरीर देकर दुष्कर्म और कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. व्यक्ति ने बताया कि ये सभी आरोप गलत हैं. व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि कुछ दिनों पहले ही भतीजे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर महिला की रिक्वेस्ट आई. इसके बाद दोनों की बीच बातचीत होने लगी. लेकिन भतीजा कभी भी महिला से नहीं मिला.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून रजिस्ट्रार ऑफिस में बैनामों से छेड़छाड़ मामला, पुलिस के हत्थे चढ़ा नामी वकील, अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार