उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पटवारी पेपर लीक: उत्तराखंड पुलिस ने यूपी में आरोपी के घर पर की कुर्की की कार्रवाई - आरोपी अनिल कुमार

Patwari Paper Leak हरिद्वार पुलिस ने पटवारी पेपर लीक मामले में वांछित के सहारनपुर स्थित घर पर कुर्की की कार्रवाई की है. इससे पहले 8 जून को पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था. आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार का ईनाम भी रखा है.

Accused Anil Kumar
आरोपी अनिल कुमार

By

Published : Jul 26, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 3:43 PM IST

यूपी के सहारनपुर में पटवारी पेपर लीक के आरोपी के घर पर कुर्की की कार्रवाई.

हरिद्वारःउत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले में वांछित चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. हरिद्वार की कनखल थाना पुलिस ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की पटवारी और जेई/ईई भर्ती पेपर लीक मामले में फरार चल रहे आरोपी अनिल कुमार पर शिकंजा कसते हुए उसके घर सहारनपुर पहुंचकर ढोल बजाकर कुर्की की कार्रवाई की है.

हरिद्वार के कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा कराई गई पटवारी और जेई/ईई (जूनियर इंजीनियर/एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) भर्ती पेपर लीक मामले में अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मांडू वाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को एसआईटी ने अपनी जांच में आरोपी बनाया है. आरोपी अनिल के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट भी जारी किया गया है. लेकिन लगातार आरोपी द्वारा वारंट की अवेलहना की जा रही है.

मामले के तहत 8 जून को कनखल पुलिस द्वारा अभियुक्तों को आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की की चेतावनी उनके घर ढोल नगाड़े के साथ मुनादी की गई थी. साथ ही न्यायालय के आदेश के क्रम में अभियुक्तों के घर पर नोटिस चस्पा किया गया था. जिससे डरकर एक अभियुक्त भूषण पुत्र बृजपाल ने सरेंडर कर दिया था, लेकिन अनिल कुमार उसके बाद भी पुलिस से लगातार बच रहा था. हरिद्वार पुलिस ने यूपी जाकर कुर्की की ठोस कार्रवाई करके ऐसे अभियुक्तों को स्पष्ट संदेश दिया है.
ये भी पढ़ेंःपटवारी पेपर लीक: वांछितों के घर सहारनपुर में हरिद्वार पुलिस ने बजाया ढोल, कुर्की का नोटिस चिपकाया

गौरतलब है कि यूकेपीएससी की पटवारी और जेई-ईई भर्ती परीक्षा घोटाला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी अजय सिंह के दिशा निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था. एसपी क्राइम रेखा यादव के नेतृत्व में जांच पड़ताल में जुटी एसआईटी ने भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी सहित अनेक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं.

बता दें कि एसआईटी टीम द्वारा पटवारी भर्ती प्रकरण में अभी तक 19 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व इनसे लगभग 45 लाख 70 हजार की बरामदगी कर इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में 1375 पेज की चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की गई है. पेपर लीक में आखिरी आरोपी अनिल कुमार पुलिस की गिरफ्त से दूर है. आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी रखा है.
ये भी पढ़ेंःAE JE Paper Leak: पूर्व BJP नेता का भाई गिरफ्तार, संजय धारीवाल को छिपाने में की थी मदद

Last Updated : Jul 26, 2023, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details