उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी पर लाइक-कमेंट्स के लिए यूट्यूबर ने कथित साधु से बुलवाए 'अपशब्द', पुलिस गिरफ्त में खुले राज, वीडियो बनाने वाले पर FIR दर्ज - सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास

Video of Haridwar Sadhu goes viral हरिद्वार पुलिस ने हिन्दू धर्म पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कथित साधु को हिरासत में लिया है. पुलिस हिरासत में उसने अपना नाम दिलीप बघेल बताया और यूट्यूब पर नशीला पदार्थ खिलाकर प्लानिंग के तहत वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. हरिद्वार पुलिस ने वीडियो वायरल किए जाने पर कोतवाली शहर हरिद्वार में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

HARIDWAR POLICE
हरिद्वार पुलिस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 7:48 PM IST

हरिद्वार पुलिस ने अज्ञात यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.


हरिद्वारःधर्मनगरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें साधु के वेश में एक शख्स हिंदू धर्म के लिए विवादित बयानबाजी कर रहा है. वीडियो में शख्स खुद को दूसरे समुदाय से जोड़ते हुए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले शब्दों का भी इस्तेमाल कर रहा है. हरिद्वार पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए शख्स को तुरंत गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वीडियो बनाने वाले शख्स पर ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले पर हरिद्वार पुलिस ने वीडियो वायरल किए जाने पर कोतवाली शहर हरिद्वार में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर हरिद्वार हरकी पैड़ी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें साधु के वेश में एक व्यक्ति खुद को दूसरे समुदाय से जुड़ा बता रहा है और हिंदू धर्म के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहा है. वीडियो में वो खुद का नाम जावेद हुसैन बता रहा है. वहीं, वीडियो बनाने वाला सामने बैठा व्यक्ति उसकी बातों को रिकॉर्ड कर रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स एक यूट्यूबर है और सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए उसने वीडियो अपलोड किया.

पुलिस बोली प्लानिंग के तहत बनाया वीडियो: उधर, वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने तुरंत शख्स को गिरफ्तार किया. मामले पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हुए एक वर्ग के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया, जो किसी व्यक्ति द्वारा प्लानिंग के तहत ऐसा किया जाना पाया गया है. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वीडियो शेयर किया.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में पत्रकार से बदसलूकी करने वाला दारोगा सस्पेंड, मामले पर जांच के भी आदेश, वीडियो वायरल

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि अपशब्द बोलने वाला व्यक्ति खुद एक हिंदू (दिलीप बघेल निवासी जिला आगरा, उत्तर प्रदेश) है, जो साधु के वेश में हरकी पैड़ी के किसी घाट में था. किसी व्यक्ति ने जानबूझकर नशीला पदार्थ देकर उससे ऐसा बुलवाया और वीडियो बना लिया. फिर नफरत की आग फैलाने एवं लाइक-कमेंट-शेयर पाने की चाहत में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया. फिलहाल पुलिस वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले शख्स की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली शहर हरिद्वार में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गंगा सभा देगी लिखित शिकायत:वहीं, साधु दीपक बघेल ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो अपने किए की माफी मांग रहा है. दूसरी तरफ श्री गंगा सभा हरिद्वार के सचिव उज्ज्वल पंडित ने बताया कि संभवतः किसी यूट्यूबर ने टीआरपी के लिए हरकी पैड़ी पर आकर ऐसा किया है. भविष्य में हरिद्वार के माहौल को खराब करने का प्रयास दोबारा ना हो, इसके लिए एसएसपी हरिद्वार को इस संबंध में लिखित में शिकायत दी जाएगी.

Last Updated : Oct 25, 2023, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details