हरिद्वार:कोतवाली ज्वालापुर में वाहन चोरी के मामले में हरिद्वार पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि चोर गली ज्वालापुर से 26 जुलाई की रात अज्ञात चोरों द्वारा स्कूटी चोरी की घटना सामने आई थी. पुलिस ने स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू की. इसी क्रम में गुरुवार को रानीपुर झाल के पास पुलिस वाहन चैकिंग में चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी मौहम्मद नावेद को पुलिस ने पकड़ा. जबकि नावेद के साथ चोरी में शामिल उसका साथी स्कूटी से कूदकर फरार हो गया. साथी की तलाश की जा रही है.
हरिद्वार एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि अभियुक्त नावेद और उसका साथी नशे के आदी हैं. नशे के शौक को पूरा करने के लिए दोनों आरोपी हरिद्वार सिटी क्षेत्र से दोपहिया वाहन चोरी कर उनके पार्ट्स को ओने पोने दामों में बेचकर अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं. पुलिस टीम ने अभियुक्त नावेद की निशानदेही पर मुख्य हरिद्वार, रानीपुर, बहादराबाद, सिड़कुल आदि क्षेत्रों से चुराए गए कुल 6 अन्य दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं.
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
दूसरी तरफ कोतवाली नगर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने दबोच लिया है. जानकारी देते हुए हरिद्वार की कोतवाली इंचार्ज भावना कैंथुरा ने बताया कि हरिद्वार की कोतवाली नगर में हरिपुरकला निवासी महिला द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री के साथ आरोपी द्वारा दुष्कर्म करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त रोहित थापा पुत्र तिलक बहादुर को चित्रकूट घाट सप्तऋषि से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ युवकों ने की मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग को भगाने वाले आरोपी गिरफ्तार:लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रुड़की क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, 7 जुलाई 2023 को दर्ज मुकदमे के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र से नाबालिग को बहला-फुसला कर निशांत नाम का युवक भगा ले गया था. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी निशांत रुड़की से भागने की फिराक में है.
प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा द्वारा गठित टीम में शामिल उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल ने कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार व ऋतू शर्मा के साथ आरोपित युवक निशांत पुत्र विशेष निवासी ग्राम कटारपुर थाना पथरी को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःमुरादाबाद से बहला फुसला कर नैनीताल लाया, होटल में कर दी हत्या, युवती की मां ने लगाए गंभीर आरोप