रानीपुर ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में 26 जुलाई को मिले कंकाल प्रकरण का बुधवार (1अगस्त) को पुलिस ने खुलासा किया. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि कंकाल 11 जुलाई को लापता हुई रवीना का है. रवीना की हत्या उसके ही प्रेमी पुनीत ने की थी. पुनीत और रवीना की दोस्ती सिडकुल की कंपनी में नौकरी के दौरान हुई थी. पुनीत उक्त कंपनी में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत था.
एसएसपी अजय सिंह ने रानीपुर मोड़ पर मिला कंकाल वाले ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि 26 जुलाई को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में टिबरी रोड किनारे झाड़ियों के बीच गड्ढे में एक युवती का कंकाल मिला था. पुलिस टीम ने आसपास के थानों में दर्ज की गुमशुदगी से मिलान किया, लेकिन डाटा मैच नहीं होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पाई थी.
सीडीआर से मिला सबूत: इस बीच 30 जुलाई को रामप्रसाद पुत्र सलेखू हाल निवासी रावली महदूद ने सिडकुल थाना पहुंचकर अपनी बेटी रवीना के 11 जुलाई से लापता होने की जानकारी देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई. एसएसपी ने बताया कि जांच में जुटी कोतवाली रानीपुर व थाना सिडकुल ने एसओजी हरिद्वार के साथ मिलकर संयुक्त टीम बनाकर पड़ताल शुरू की. टीम ने लापता रवीना के पुराने सिम की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाली और सामने आए तमाम किरदारों से पूछताछ की. इसके बाद सिडकुल की एक कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम कर रहा रवीना के प्रेमी पुनीत निवासी धामपुर बिजनौर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़ेंःकूडे़ में मिली महिला की लाश का खुलासा, स्वीपर के साथ पी थी शराब, रेप के प्रयास का विरोध करने पर हत्या, फिर दुष्कर्म
पुनीत बना रहा था दबाव: एसएसपी ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर प्रेमी पुनीत ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया. आरोपी पुनीत ने बताया कि एक ही कंपनी में नौकरी करने के दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. लेकिन अलग-अलग बिरादरी होने के कारण दोनों की शादी नहीं हो पा रही थी. इस बीच पुनीत ने फरवरी माह में किसी अन्य युवती से शादी कर ली और रवीना की भी अन्य युवक से सगाई हो गई. लेकिन शादी के बाद भी पुनीत, रवीना को अन्य युवक से शादी ना करने और उसके साथ प्रेम संबंध में बने रहने के लिए दबाव बनाता रहा. इस बात से तंज आकर रवीना ने नया सिम ले लिया.
तैश में आकर कर दी हत्या: एसएसपी ने बताया, इस बात ने पुनीत काफी गुस्से में था. पुनीत ने 11 जुलाई को रवीना को रानीपुर क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. पुनीत ने रवीना का शव टिबरी के पास फेंक दिया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अगर युवती के पिता पहले ही युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा देते तो इतना समय इस केस को सुलझाने में नहीं लगता.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून के युवाओं को 'जिगोलो' बनाने की साजिश! पुलिस की नाक के नीचे Playboy Job Poster चस्पा कर गए शातिर