लक्सर: हरिद्वार पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एक मामले में खानपुर पुलिस ने लड़ाई झगड़ा कर रहे चार लोगों को खानपुर से गिरफ्तार किया. जिसके बाद शांति व्यवस्था भंग करने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया. एक अन्य शराब तस्कर मामले पर छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि एक मामले पर आरोपी भागने में कामयाब रहा.
खानपुर पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गांव लालचंद वाला और तुगलपुर में कुछ युवकों द्वारा लड़ाई झगड़ा करने की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लालचंदवाला से सौरभ पुत्र प्रमोद और जानू पुत्र विजेंदर जबकि तुगलपुर से आदित्य पुत्र मांगे राम और ओमवीर पुत्र रुहला निवासी खानपुर को लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने के अपराध में गिरफ्तार किया. चारों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंःज्वैलरी शोरूम लूट कांड: गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, चोरी की गाड़ियां दिलाने में की थी मदद