उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में गंगनहर में डूब रही युवती को साहसी युवकों ने किया रेस्क्यू, लेकिन नहीं बच सकी जान - roorkee crime news

Girl dies due to drowning in Gang nahar in Roorkee रुड़की के पिरान कलियर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती गंगनहर में डूबने लगी. शोर सुनकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. कुछ साहसी युवकों ने गंगनहर में कूदकर युवती का रेस्क्यू किया. तत्काल युवती को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

roorkee accident news
रुड़की हादसा समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 15, 2023, 7:34 AM IST

रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक युवती गंगनहर में डूबने लगी. देखते ही देखते युवती पानी के तेज बहाव में बहने लगी. युवती को डूबता देख कुछ युवक उसे बचाने के किए गंगनहर में कूद गए. युवकों ने बमुश्किल युवती को बाहर निकाला. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गंगनहर में डूबी युवती: जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बाजूहेड़ी में बने गंगनहर पुल से एक 24 वर्षीय युवती ने गुरुवार को गंगनहर नहर में गिर गई. देखते ही देखते युवती पानी के तेज बहाव में बहने लगी. इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद लोगों ने शोर मचा दिया.

साहसी युवकों ने किया रेस्क्यू: इसी बीच कुछ साहसी युवक युवती को बचाने के लिए गंगनहर ने कूद गए. कड़ी मशक्कत के बाद इन युवकों द्वारा गंगनहर में डूब रही युवती को बाहर निकाल लिया गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से युवती को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.

डूबने से युवती की मौत: रुड़की सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवती का नाम और पता अज्ञात बताया जा रहा है. पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
ये भी पढ़ें: Girl Fell into Gang Nahar: सेल्फी लेते समय गंगनहर में गिरी बीटेक की छात्रा, तलाश में जुटे गोताखोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details