उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिचित ने लगाया पूर्व विधायक को चूना, जमीन दिलाने के नाम पर हड़पे 50 लाख

fraud with former MLA रुड़की के पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन से जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई है. ठगी करने वाला पूर्व विधायक का परिचित ही है. पुलिस ने परिचित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.

suresh chand jain
सुरेश चंद्र जैन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 28, 2023, 9:38 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 9:57 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में भाजपा के पूर्व विधायक से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पूर्व विधायक के एक परिचित ने जमीन दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपए की रकम हड़प ली. मामले में पूर्व विधायक ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ षडयंत्र रचने और धोखाधड़ी करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है.

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन ने तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि उन्हें मूक-बधिर विद्यालय के लिए चार बीघा जमीन की जरूरत थी. जिस पर उनके परिचित गाजियाबाद निवासी आदर्श बंधु उर्फ आदर्श यादव ने शेरपुर गांव स्थित चार बीघा जमीन दिखाई थी. इसके बाद जमीन पसंद आने पर जमीन को खरीदने का सौदा दो करोड़ रुपये में तय किया गया. आरोप है कि उनके परिचित ने उक्त जमीन अभव सिंह की बताई थी.

मुलाकात के दौरान एक व्यक्ति को फर्जी जमीन मालिक बनाकर परिचित ने मुलाकात कराई. इसके बाद टोकन मनी के लिए पचास लाख रुपए लिए गए. इसके बाद जब उक्त जमीन पर निर्माण कार्य कराने के लिए पहुंचे तो वहां पर जमीन का असली मालिक मिला. जिसके बाद जमीन से जुड़े धोखाधड़ी का मामला खुलकर सामने आया.
ये भी पढ़ेंःड्रग और FDA ने दवा फैक्ट्री पर मारा छापा, जांच के लिए भेजे सैंपल, रिपोर्ट आने तक किया सील

पूर्व विधायक के अनुसार मई माह में जमीन की जरूरी लिखा पढ़ी के लिए लाखों रुपए दिए गए थे. इसके बाद धोखाधड़ी का विरोध किया गया तो परिचित ने फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर खाते में रकम जमा करने की बात कही. विरोध बढ़ने और दबाव के चलते परिचित ने तीन अगस्त को खाते में पचास हजार रुपए जमा कराए, लेकिन बाकी की रकम आज तक वापस नहीं की है.

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ षड्यंत्र रचने और धोखाधड़ी करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Dec 28, 2023, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details