उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के पूर्व डीएफओ आकाश वर्मा का बैग कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी, जीआरपी से की शिकायत - उत्तराखंड अपराध समाचार

Forest officer's bag stolen from Kumbh Express train In Uttarakhand उत्तराखंड के वन अधिकारी आकाश वर्मा का बैग किसी ने ट्रेन से चोरी कर लिया. हरिद्वार के डीएफओ रह चुके आकाश वर्मा कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन से हरिद्वार से देहरादून जा रहे थे. इसी दौरान किसी ने उनका बैग उड़ा लिया. जीआरपी वन अधिकारी का बैग ढूंढने की कोशिश कर रही है.

uttarakhand crime news
हरिद्वार अपराध समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 19, 2023, 1:46 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो रखे हैं कि अब वह ट्रेन में अधिकारियों के बैग भी नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला पूर्व में हरिद्वार के डीएफओ रहे आकाश वर्मा से जुड़ा है. आकाश वर्मा फिलहाल देहरादून में फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में अटैच्ड हैं.

वन अधिकारी का बैग ट्रेन से चोरी: आकाश वर्मा हरिद्वार से देहरादून कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहे थे. इस दौरान हाथ धोने के लिए अपनी सीट छोड़कर वॉश बेसिन की ओर गए. जब वो हाथ धोकर वापस अपनी सीट पर लौटे तो देखा कि उनका बैग ट्रेन से ही गायब हो गया था. इसके बाद उन्होंने हरिद्वार जीआरपी (Government Railway Police) को इसकी सूचना दी.

कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन से बैग हुआ चोरी: आकाश वर्मा ने बताया कि वह हरिद्वार से देहरादून 10 तारीख रविवार के दिन किसी पर्सनल कार्य से आ रहे थे. इस दौरान वह हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे. वह अपने हाथ धोने के लिए वॉशरूम तक गए. इस बीच उनके बैग को किसी ने वहां से उठा लिया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना हरिद्वार जीआरपी को दी. जीआरपी ने आश्वस्त कराया कि वह जल्दी उनका बैग ढूंढ कर देंगे. आकाश वर्मा ने बताया कि उस बैग को अपने फील्ड वर्क में ज्यादा उपयोग किया करते थे. उस बैग में उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड के साथ कई पर्सनल डॉक्यूमेंट हैं. कुछ कैश भी उस बैग में रखा हुआ था.

चोर की तलाश में जीआरपी: वहीं हरिद्वार के जीआरपी इंस्पेक्टर अनुज सिंह ने बताया कि 10 तारीख को एक बैग कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर जीआरपी की टीम पहुंची. देहरादून में इस विषय में मुकदमा दर्ज कराया गया है. फिलहाल हमारे द्वारा बैग को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्दी चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूर्व में हरिद्वार के डीएफओ रहे आकाश वर्मा को उनका बैग मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: ट्रेनों की एसी कोच में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के लिए अपनाता था खास तरीका

ABOUT THE AUTHOR

...view details