उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा पूर्व ग्राम प्रधान, VDO के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे हड़पने का आरोप - Former gram pradhan arrested in Laksar

Khanpur police arrested former gram pradhan ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे हड़पने वाले पूर्व ग्राम प्रधान को खानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 2021 में केस दर्ज होने के बाद वह लगातार फरार चल रहा था. बहरहाल आरोपी पूर्व प्रधान को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2023, 7:25 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 7:43 PM IST

लक्सर:खानपुर थाना पुलिस ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे हड़पने वाले एक पूर्व ग्राम प्रधान को रुड़की से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी पूर्व प्रधान को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. आरोपी के खिलाफ 2021 में तहरीर दी गई थी.

पूर्व प्रधान के खिलाफ 2021 में दी गई थी तहरीर:खानपुर थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि साल 2021 में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नीरज कुमार द्वारा तहरीर दी गई थी कि ग्राम प्रधान मिर्जापुर सादात द्वारा चेक बुक पर उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए और 364000 रुपये को बैंक से निकालकर गबन कर लिया गया. तहरीर के आधार पर आरोपी पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदम दर्ज किया गया था, तभी से आरोपी पूर्व प्रधान फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से एनबीडब्ल्यू जारी किए गए थे.
ये भी पढ़ें:रायवाला पुलिस ने 2 शराब तस्करों को दबोचा, 22 पेटी अंग्रेजी और 10 लीटर कच्ची शराब बरामद

पुलिस अधीक्षक ने पूर्व प्रधान पर इनाम किया था घोषित:हरिद्वार पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पूर्व प्रधान पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी प्रधान को आज सीआईयू रुड़की से सर्विलांस के जरिए सुनहरा रोड से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व प्रधान खानपुर थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव का निवासी है. जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:ट्रक में छिपाकर अल्मोड़ा ले जाई जा रही 800 पेटी बीयर बरामद, 2 शराब तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Aug 19, 2023, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details