रुड़की: मंगलौर कस्बे में बीती देर रात मैन बाजार स्थित एक बेकरी की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. बताया जा रहा है कि दुकान में लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
मंगलौर में बेकरी की दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख, दमकल कर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू
Roorkee Fire Incident रुड़की में मंगलौर कस्बे में एक बेकरी की दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 23, 2023, 9:41 AM IST
|Updated : Sep 23, 2023, 10:07 AM IST
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कस्बे में मोहल्ला किला के मैन बाजार में नंदकिशोर पुत्र ज्ञानचंद निवासी कस्बा मंगलौर की शिवानी कन्फेक्शनर के नाम से दुकान है. दुकान स्वामी अपनी दुकान बंद कर रात को अपने घर चला गया था. शुक्रवार की देर रात दुकान में अचानक आग लग गई, वहीं रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों देखा कि दुकान में आग लगी हुई है, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी. आग विकराल होने के कारण सूचना मिलते ही रुड़की और मंगलौर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों फायर यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
हालांकि अंधेरा होने के कारण और धुएं भरे वातावरण में कार्य करना बेहद कठिन था. घनी आबादी एवं मुख्य बाजार होने के कारण आग फैलने का काफी डर था. लेकिन दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बड़ा हादसा होने से बचा लिया. आग बुझने के बाद कस्बे वासियों ने भी राहत की सांस ली. हालांकि दुकान में रखा बेकरी का सामान बिजली उपकरण और दूसरी मंजिल में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया. वहीं दुकान स्वामी द्वारा आग से लाखों का नुकसान हुआ बताया है. वहीं दुकान के अंदर से कुछ नगद धनराशि, जले हुए नोट भी प्राप्त कर लिए गए हैं. वहीं आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.