उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भगवानपुर में नाली बनाने को लेकर भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट, तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल - मारपीट में 5 लोग घायल

Roorkee crime news भगवानपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच नाली बनाने को लेकर मारपीट हुई है. घटना में तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए हैं. वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 14, 2024, 4:17 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिससे तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने एक घायल व्यक्ति की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

भगवानपुर में नाली बनाने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष

मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानकमजरा गांव में सड़क की नाली का निर्माण चल रहा था. इस दौरान एक पक्ष ने अपने घर के आगे नाली बनाने से मना कर दिया. जिससे पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति उसे समझाने लगा, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. बताया गया है कि दोनों तरफ से पथराव भी होने लगा. इसी बीच किसी ने झगड़ा होने की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.

बताया गया है कि इस मारपीट में एक पक्ष की तरफ से निशा पत्नी वीरेंद्र, लाली पत्नी सुभाष, विशेष पुत्र सुभाष, और दूसरे पक्ष की तरफ से प्रदीप पुत्र रामचंद्र और रीता घायल हुए हैं, पुलिस ने सभी घायलों को रूड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल प्रदीप की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें:भगवानपुर पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया पर्दाफाश, 12 बाइकों के साथ 2 गिरफ्तार

भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि नाली बनाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है. दोनों पक्षों की तरफ से तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:फर्जी BAMS डिग्री मामला, गैंग लीडर समेत दो पर लगाया गैंगस्टर, अब तक 32 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details