उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में कार ओवरटेक करने पर दो पक्षों में मारपीट, तीन युवक गिरफ्तार

Fighting between two parties in Roorkee रुड़की में कार ओवरटेक करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया. मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. मामले में 3 युवक गिरफ्तार किए गए हैं. मसूरी में दो पक्षों के बीच विवाद में चाकूबाजी हुई. जिसमें एक शख्स घायल हो गया है.

roorkee
रुड़की

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 15, 2023, 7:24 PM IST

रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में कार ओवरटेक करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बताया गया है कि इस मारपीट में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के मुताबिक, सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी नवीन अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा बीती रात करीब 11 बजे प्रेम मंदिर रोड से जा रहा था. इसी दौरान कुछ युवकों ने उनकी कार को ओवरटेक किया. तहरीर में बताया गया कि उक्त युवकों ने उनके बेटे की कार को आगे जाकर मलकपुर चुंगी के पास रोककर टक्कर मार दी और कार में तोड़फोड़ की. इसके बाद उन्होंने उनके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान शोरशराबे की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

तहरीर में बताया गया है कि 20 से 25 लोगों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की है. मारपीट में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने मामले में धारा 151 सीआरपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपी विनायक बाली पुत्र संजय वाली, राहुल पुत्र संजीव, रचित चौधरी पुत्र राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में तमंचा और खुखरी के साथ दो युवक गिरफ्तार, रुद्रपुर में राइफल चोर अरेस्ट

चाकू से हमले में दो युवक गिरफ्तार:मसूरी में एक युवक ने नशे में दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक अखिलेश पंवार ने मसूरी कोतवाली में हमला करने वाले युवक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कपिल राणा और करण ठाकुर को धारा 81 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया है. कपिल राणा पर आईपीसी की धारा 324 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

मसूरी पुलिस ने बताया कि मसूरी पिक्चर पैलेस के पास दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें कपिल राणा ने अखिलेश पंवार पर चाकू से हमला कर दिया. मामले में कपिल राणा और करण ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है. किसी को भी मसूरी के शांत माहौल को खराब करने नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details