लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में समझौता वार्ता के लिये बैठे लोगों पर हमला कर दिया. जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
समझौता वार्ता के दौरान जमकर हुई मारपीट, तीन लोग गंभीर घायल, मुकदमा दर्ज
Laksar Kasampur Nawada Village लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कासमपुर नवादा गांव में समझौता कराने के दौरान जमकर मारपीट हुई. घटना में तीन लोग गंभीर घायल हो गए. मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के छह लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 30, 2023, 7:28 AM IST
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कासमपुर नवादा गांव निवासी मुस्तकीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 अक्टूबर को उसका गांव के नसीम उर्फ कल्लू के साथ विवाद हो गया था. जिसे लेकर गांव के ही मुस्तकीम के घर में समझौते की बात चल रही थी कि इसी बीच नफीस, रहीस, इकराम, हनीश, मुशर्रफ, गुलशेरा आदि ने समझौते का विरोध करते हुए गाली गलौज करते हुए उन पर सरियों से हमला कर दिया. जिस पर मुरसलीन, इदरीश व सुभान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले मे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें-हथियार लहराते हुए दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जारी है.बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में कुछ गांव अल्पसंख्यकों के हैं, जिसमें आए दिन विवाद होते रहते हैं. यहां तक की आपस में एक दूसरे पर गोलियां तक चल चुकी हैं. जिसको लेकर लक्सर पुलिस अलर्ट रहती है. पुलिस द्वारा भी समय-समय पर आपस में तालमेल बिठाने के लिए गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाता है. आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए पुलिस हर प्रयास करती है और इसके बावजूद भी आए दिन विवाद होते रहते हैं.