उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Watch: हरिद्वार में मथुरा के तीर्थयात्रियों और पार्किंग कर्मियों में चले लाठी डंडे, कार खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद

Haridwar fight video हरिद्वार में आए दिन मारपीट की घटनाएं देखी जा रही हैं. दो दिन पहले एआरटीओ द्वारा प्रवर्तन कर्मचारी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. अब यात्रियों और पार्किंग कर्मचारियों की मारपीट का वीडियो सामने आया है. मथुरा के यात्रियों और पार्किंग कर्मियों के बीच क्यों हुई मारपीट, पढ़िए इस खबर में. Fight in haridwar

Haridwar fight video
हरिद्वार समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2023, 10:05 AM IST

हरिद्वार का मारपीट का वीडियो वायरल

हरिद्वार:धर्मनगरी में लगता है जैसे पुलिस का डर ही खत्म हो गया है. दरअसल आए दिन हरिद्वार से मारपीट के वीडियो सामने आ रहे हैं. आज फिर हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला क्षेत्र का मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं.

पार्किंग कर्मियों और यात्रियों में मारपीट: वीडियो में दो पक्ष मारपीट करते हुए साफ देखे जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि कार पार्किंग को लेकर रोड़ी बेलवाला पार्किंग के कर्मचारियों और यात्रियों के बीच विवाद हुआ. विवाद धीरे धीरे इतना ज्यादा बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. देखते ही देखते वाहन पार्किंग के कर्मचारियों ने यात्रियों को पीटने के लिए डंडे निकाल लिए. यात्री भी पार्किंग कर्मियों से भिड़ गए. उसके बाद का सारा नजारा वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है.

कार पार्किंग को लेकर हुई मारपीट: इधरपार्किंग कर्मचारियों और तीर्थयात्रियों की मारपीट चल रही थी. दूसरी तरफ एक स्थानीय निवासी ने चुपके से इस मारपीट का वीडियो बना डाला. वीडियो बनाने वाले ने तुरंत ही मारपीट का ये वीडियो वायरल भी कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना देर रात 11 बजे के करीब की है. पार्किंग कर्मियों से भिड़ने वाले यात्री मथुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यात्री गाड़ी को पार्किंग के बाहर खड़ा करना चाह रहे थे. कर्मचारियों ने उनसे कार पार्किंग में खड़ी करने को कहा. कर्मचारियों ने कहा कि अगर वो कार पार्किंग में खड़ी नहीं करते हैं तो वहां से हटा लें. इसको लेकर शुरू हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई थी कि यात्रियों और कर्मचारियों में लाठी डंडे तक चल गए.
ये भी पढ़ें: Watch: हरिद्वार में सामान बेचने को लेकर भिड़े दुकानदार, जमकर बरसाए लात घूंसे, वीडियो वायरल

हरिद्वार पुलिस मामले से बेखबर:फिलहाल हरिद्वार पुलिस को इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. ना ही पुलिस को इस वीडियो के बारे में कुछ पता है. ना ही दोनो पक्षों में से किसी की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई है.
ये भी पढ़ें: Watch: हरिद्वार के ARTO का मारपीट करते Video Viral, देखिए किसे पीटा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details