हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के चंडी घाट के पास स्थित नमामि गंगे घाट पर नशेड़ियों का जमघट हटाना नमामि गंगे गार्ड्स को महंगा पड़ गया. दरअसल देर रात करीब 12 बजे के आसपास कुछ युवकों द्वारा नमामि गंगे घाट पर रखी हुई संत रविदास की मूर्ति के पास जमघट लगाया हुआ था. आरोप है कि मूर्ति से छेड़खानी की जा रही थी. जिसके बाद नमामि गंगे घाट में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने युवकों को ऐसा ना करने और नमामि गंगे घाट से जाने को कहा. तभी नशे की हालत में युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड समेत घाट पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और वहां से फरार हो गए.
हरिद्वार में नमामि गंगे घाट पर सिक्योरिटी गार्ड्स को नशेड़ियों ने पीटा, तीन कर्मचारी घायल
हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर नशे में धुत लोगों को हटाना नमामि गंगे गार्ड्स को भारी पड़ गया है. दरअसल सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा नशेड़ियों को वहां से हटने के लिए कहा गया. जिससे वह आग बबूला हो गए और मारपीट शुरू कर दी. घटना में तीन कर्मचारियों को चोटें आई हैं.
वेब फोर्स कंपनी द्वारा नमामि गंगे घाट पर तैनात की गई एके गुप्ता लिमिटेड कंपनी के मैनेजर अनूप ने बताया कि कुछ युवकों द्वारा नमामि गंगे घाट पर रखी हुई संत रविदास की मूर्ति से छेड़खानी की जा रही थी. साथ ही तीनों युवक नशे की हालत में थे. तीनों युवकों से सिक्योरिटी गार्ड ने रिक्वेस्ट कर कहा कि आप यहां से चले जाएं और मूर्ति से छेड़खानी ना करें, लेकिन तीनों युवकों को ये बात सही नहीं लगी और गार्ड से गाली गलौज करने लगे और मारपीट भी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें:प्रेमी के घर में घुसकर प्रेमिका ने किया हंगामा, दोनों में हुई जमकर मारपीट, क्रॉस FIR कराई दर्ज
मारपीट देख अन्य कर्मचारी भी बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन युवकों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. मैनेजर ने कहा कि 112 नंबर पर कॉल की गई, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. 108 की मदद से तीनों कर्मचारियों को जिला हॉस्पिटल लेकर जाया गया. जिसमें से एक कर्मचारी की हालत काफी गंभीर है और उसे दून चिकित्सालय भेजा गया है. वहीं हरिद्वार पुलिस का कहना है कि फिलहाल ऐसी कोई जानकारी उनको नहीं है. जैसे ही तहरीर या फिर शिकायत आती है. उसके आधार पर जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें:पौड़ी में पिता की लाइसेंसी राइफल से छात्र को लगी गोली, गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर