उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में रंगे हाथों घूस लेता धरा गया शाखा प्रबंधक, भैंस ऋण पास करवाने के लिए मांगी थी रिश्वत

Bribe in Roorkee भैंस खरीद के लिए ऋण देने के नाम पर घूस मांगने वाले शाखा प्रबंधक संदीप कुमार को विजिलेंस की टीम ने दबोचा है. विजिलेंस की टीम ने उसे 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. आरोपी ने ऋण पास कराने के एवज में 33 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

Sandeep Kumar Arrested for Taking Bribe
शाखा प्रबंधक संदीप कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 10:52 PM IST

रुड़कीः हरिद्वार जिले के रुड़की में जिला सहकारी बैंक के एक शाखा प्रबंधक को विजिलेंस की टीम चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. शाखा प्रबंधक यह रिश्वत भैंस खरीद के लिए ऋण देने के नाम पर ले रहा था. विजिलेंस की टीम आरोपी को अपने साथ देहरादून ले गई है.

शाखा प्रबंधक संदीप कुमार

दरअसल, लक्सर के पीतपुर निवाली अमन ने देहरादून विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर एक शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसकी पत्नी प्रियंका देवी और चचेरे भाई मोनू कुमार और पड़ोसी राहुल कुमार ने दीन दयाल योजना के तहत भैंस खरीदने के लिए जिला सहकारी बैंक की शाखा ग्राम मगरुबपुर, बहादराबाद में आवेदन किया था, लेकिन शाखा प्रबंधक संदीप कुमार निवासी सुढौली, झबरेड़ा की ओर से ऋण स्वीकृत करने के एवज में 33 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, राज्य कर अधिकारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर को घूस लेते किया अरेस्ट

वहीं, रिश्वत देने की हामी भरने के बाद बैंक प्रबंधक ने तीनों खातों में एक-एक लाख रुपए की रकम डाल दी. जिसके बाद बीती 19 सितंबर को रिश्वत के 29 हजार रुपए प्रबंधक को दे दिए गए, लेकिन जब 20 सितंबर को मोनू कुमार अपने खाते में से ऋण के 50 हजार रुपए निकालने गया तो बैंक प्रबंधक ने तय रिश्वत की रकम के बाती चार हजार रुपए की मांग की. जिसके बाद उन्होंने बैंक प्रबंधक को सबक सिखाई की ठानी.
ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में ₹1 लाख की घूस लेता जिला पंचायत राज अधिकारी गिरफ्तार, घर से भी बरामद हुए 20 लाख

उधर, विजिलेंस की टीम ने शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया और शाखा प्रबंधक संदीप कुमार को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया. जिसके बाद विजिलेंस की टीम आरोपी शाखा प्रबंधक संदीप कुमार को अपने साथ देहरादून ले गई. वहीं, विजिलेंस की इस कार्रवाई से बैंक कर्मियों में हड़कंप मचा रहा.

Last Updated : Sep 22, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details