बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के बाथरूम में मिला युवक का शव हरिद्वार: मुंबई से देहरादून जा रही बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के बाथरूम में एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है. जिससे धर्मनगरी के रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. घटना के संबंध में आरपीएफ को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. फिलहाल अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.
दरअसल ट्रेन में सफाई कर्मी द्वारा बाथरूम की सफाई की जा रही थी, जिसके बाद पता चला कि बाथरूम में एक युवक ने अपने आप को बंद कर रखा है. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला तो युवक का शव मिला. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
एसपी क्राइम पंकज गैरोला ने बताया कि बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के बाथरूम में शव मिलने की सूचना मिली है. जिसके बाद युवक की शिनाख्त की जा रही है और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. इसके बाद पंचनामा की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की उम्र 20 से 25 साल लग रही है और उसकी बॉडी पर चोट के निशान भी हैं. मामले में यात्रियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:रुद्रपुर में मजार का ताला तोड़ दान पात्र से की चोरी, सप्लाई किये नशे के इंजेक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी की काठगोदाम थाना पुलिस और एसओजी के टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा और अनीस अहमद प्रभारी एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर काठगोदाम के हेडाखान क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 1 किलो 50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब डेढ़ लाख के आसपास बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:कालसी थाना पुलिस ने किया चोरियों का खुलासा, सात चोर दबोचे