हरिद्वार: हरकी पैड़ी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोती बाजार में एक शव मिलने का मामला सामने आया है. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाने के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस का मानना है कि यात्री सुबह स्नान करने के बाद जा रहा होगा, तभी हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई.
बाजार में मिले शव की नहीं हुई पहचान:हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 55 से 60 साल है. शव की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रथम दृष्टि अनुमान लगाया जा रहा है कि यात्री सुबह हरकी पौड़ी से स्नान कर वापस जा रहा होगा, तभी हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं. साथ ही आसपास के सभी होटल और धर्मशालाओं को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है.