उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में 15 अगस्त पर चोरों ने उड़ाई मौज, ठेके से चुराए कैश और शराब की पेटियां

हरिद्वार में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वो शराब की दुकानों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में जगदीशपुर क्षेत्र के देसी और अंग्रेजी ठेके में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यहां चोरों ने ठेके से कैश और शराब की पेटी पर हाथ साफ कर दिया.

Cash And Liquor Boxes Stolen
हरिद्वार शराब की दुकान में चोरी

By

Published : Aug 16, 2023, 3:57 PM IST

चोरों ने ठेके से चुराए कैश और शराब की पेटियां

हरिद्वारःउत्तराखंड में चोर अब शराब की दुकानों को भी निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है. जहां जगदीशपुर क्षेत्र में चोरों ने 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा उठाकर दो अलग-अलग ठेकों पर धावा बोल दिया. जहां चोर ठेके की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और शराब व बीयर की पेटी को ले उड़े. साथ ही लाखों के कैश पर भी हाथ साफ कर लिया. इतना ही नहीं चोर सीसीटीवी की डीबीआर भी अपने साथ ले गए.

शराब के ठेके में चोरी

हरिद्वार के कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आज जगदीशपुर क्षेत्र में पड़ने वाले देसी और अंग्रेजी शराब के ठेकों में चोरी होने की दो अलग-अलग तहरीर मिली है. जिसमें बताया गया है कि बीती रात दोनों ही ठेकों पर चोरी की घटना हुई है. ठेका संचालकों की मानें तो चोर ठेके पर लगे कैमरों की डीबीआर भी अपने साथ ले गए हैं. चोरों ने दीवार तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ेंःसावधान! आर्मी कैंटीन के नाम से बेची जा रही थी ब्रांडेड शराब, पुलिस ने रिटायर्ड फौजी समेत तीन को पकड़ा

कैश और शराब की पेटी उड़ा ले गए चोरःजगदीशपुर के देसी मदिरा के ठेके से दो बीयर की पेटी और शराब बोतल की बोतल चोरी हुई हैं. जबकि, करीब 92 हजार रुपए भी चोर उड़ा ले गए. वहीं, अंग्रेजी शराब की दुकान से चार बीयर की पेटी और तीन शराब की पेटी के साथ 3 लाख से ज्यादा का कैश चोरी होने की बात सामने आई है. थाना प्रभारी नितेश शर्मा का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

क्या बोले सेल्समैन? शराब की दुकान पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस होने की वजह से ड्राई डे यानी छुट्टी थी. इस वजह से दुकान पर कोई भी सेल्समैन मौजूद नहीं था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने ठेके पर रखे कैश और शराब की पेटी चोरी कर ली है. सीसीटीवी की डीबीआर भी गायब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details