उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तलाकशुदा महिला ने गांव के रहने वाले व्यक्ति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज - laksar rape case

laksar rape case लक्सर में एक तलाकशुदा महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला शिकायत लेकर थाने गई, लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़िता कोर्ट पहुंची, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 6, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Aug 6, 2023, 10:01 AM IST

लक्सर: एक व्यक्ति ने खुद को अविवाहित बताकर तलाकशुदा महिला से संबंध बना लिए और लंबे समय तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. आरोप है कि महिला के गर्भवती होने पर धोखे से उसे दवाई खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति ने उसे तलाक दे रखा है. वह बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही है. इसी बीच गांव के एक व्यक्ति ने खुद को अविवाहित बताते हुए उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. आरोपी व्यक्ति पिछले एक साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. इसी बीच उसके गर्भवती होने पर व्यक्ति ने धोखे से गर्भपात कराने वाली गोलियां उसे खिला दी. जिससे उसका गर्भपात हो गया.
पढ़ें-देहरादून में हिंदू महिला ने मुस्लिम युवक पर लगाया रेप का आरोप, पति को तलाक देने का डाल रहा था दबाव

कुछ समय बाद पता चला कि व्यक्ति पहले से शादीशुदा है. जब उसने व्यक्ति से इस संबंध में बात की तो वह उसे धमकी देने लगा. साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर परिणाम भुगतने व उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देने लगा. आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिस पर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Aug 6, 2023, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details