उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर ट्रक और रोडवेज बस के बीच टक्कर, चालक की मौत, दो यात्री घायल - Roorkee road accident

2 people injured in Roorkee road accident रुड़की के इमरती गांव के पास दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर एक ट्रक और रोडवेज बस के बीच टक्कर होने का मामला सामने आया है. हादसे में रोडवेज बस चालक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2023, 8:34 PM IST

रुड़की: मंगलौर बाईपास पर नगला इमरती गांव के पास दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर एक गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक और यूपी रोडवेज बस की भीषण टक्कर हो गई है. जिससे हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल रोडवेज बस चालक को मृत घोषित कर दिया है, जबकि अन्य घायलों को उपचार दिया जा रहा है.

सड़क हादसे में रोडवेज बस के उड़े परखच्चे

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के छुटमलपुर डिपो की यूपी रोडवेज बस शुक्रवार को सहारनपुर से हरिद्वार के लिए निकली थी. जैसे ही ये बस रूड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गांव के पास पहुंची, तभी उसके सामने चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने अचानक तेज गति से ब्रेक लगा दिया. जिससे पीछे से आ रही बस ट्रक में जा घुसी. ट्रक में घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए थे.हादसा होने के बाद बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. जिससे मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना मिलने के बाद पहुंची मौके पर पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को 108 की माध्यम से रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.

दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर सड़क हादसा

ये भी पढ़ें:दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को कुचला, दो दोस्तों की मौत

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि इस हादसे में चिकित्सकों ने बस चालक मोहकम सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी सहारनपुर को मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि घायल नरेंद्र उम्र 31 वर्ष निवासी पौड़ी और पंकज उम्र 32 वर्ष निवासी पौड़ी का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:लक्सर में गन्ने से भरे ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवती की मौके पर हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details