रुड़कीः हरिद्वार के रुड़की में एक रिटायर्ड शिक्षक के घर के बाहर 3 अज्ञात बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग करने के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए. गमीनत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, फायरिंग की घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.
बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर में स्थित 8 नंबर गली में बृजेश पाल का मकान है. ब्रजेश पाल एक रिटायर्ड शिक्षक हैं. ब्रजेश पाल के बेटे के मुताबिक, बुधवार की शाम 3 अज्ञात युवक एक बाइक पर सवार होकर आए और उनके घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में साइबर ठगों की 'डिजिटल अरेस्ट' में फंसे रिटायर्ड टीचर, 34 करोड़ की ठगी का दिखाया डर, फर्जी वारंट भी भेजा