लक्सर:हरिद्वार के लक्सर कोतवाली मोड़ के पास आर्यन हॉस्पिटल के सामने ट्रक और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है. जबकि गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.
ट्रक के साथ जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल - bike rider dies in collision with truck
लक्सर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को हरिद्वार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लक्सर-रुड़की रोड पर कोतवाली मोड़ के समीप आर्यन हॉस्पिटल के ठीक सामने लक्सर से रुड़की की तरफ जा रहे ट्रक और रुड़की से लक्सर की ओर आ रही बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल के लिए भेजा और घटना की छानबीन की. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
ये भी पढ़ेंःविकासनगर के पास पहाड़ी से टोंस नदी गिरा लोडर वाहन, ड्राइवर लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा के मुताबिक, मृतक की पहचान सचिन पुत्र धर्मवीर निवासी-ब्रह्मपुरी हरिद्वार के रूप में हुई है. जबकि दूसरा युवक विनीत कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी-मोहनपुर सहारनपुर यूपी का इलाज सीएचसी लक्सर में चल रहा है. घायल युवक के हाथ व कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल घायल को जिला चिकित्सालय हरिद्वार रेफर करने की तैयारी की जा रही है. वहीं, घटना के चश्मदीदों का कहना है कि बाइक सवार युवकों द्वारा एक वाहन को ओवरटेक करने के कारण हादसा हुआ है.