उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैंगस्टर सुनील राठी के बाद पीपी पांडे बना हरिद्वार जेल प्रशासन के लिए चुनौती, ऐसे बढ़ा रहा है सिरदर्द - पौड़ी जेल भेजा गया सुनील राठी

हरिद्वार जिला कारागार प्रशासन के लिए एक नया सिरदर्द पैदा हो गया है. कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी से पीछा छूटा तो उससे भी कुख्यात बदमाश पीपी पांडे आ गया. पीपी पांडे जेल से मोबाइल का प्रयोग करना चाहता है, ताकि वो अपने गैंग को ऑपरेट कर सके. हालांकि हरिद्वार जिला कारागार की पुलिस सख्त बनी हुई है.

गैंगस्टर सुनील राठी
हरिद्वार जेल समाचार

By

Published : Aug 3, 2023, 2:16 PM IST

हरिद्वार:इन दिनों हरिद्वार की जिला कारागार लगातार चर्चाओं का विषय बनी हुई है. यहां 2 दिन पहले गैंगस्टर सुनील राठी को जेल प्रशासन की मांग के बाद पौड़ी जेल में शिफ्ट किया गया. इसके बाद भी जेल प्रशासन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैंं

हरिद्वार जिला जेल में शिफ्ट हुआ गैंगस्टर पीपी पांडे: अब जेल प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती बनकर पौड़ी जेल से शिफ्ट होकर आया पीपी पांडे खड़ा हो गया है. पौड़ी जेल से 11 अपराधियों को हरिद्वार जेल में शिफ्ट किया गया है. इसमें कुख्यात गैंगस्टर और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर के नाम से जाना जाने वाला पीपी पांडे भी मौजूद है. जहां एक ओर सुनील राठी को शिफ्ट करने के बाद जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, वहीं दूसरी ओर जेल प्रशासन के लिए अब जेल विभाग द्वारा एक अलग चुनौती दे दी गई है, जिसका नाम पीपी पांडे है.

पौड़ी जेल भेजा गया सुनील राठी: हरिद्वार के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि पिछले दिनों कई अपराधियों की शिफ्टिंग की गई है. इसमें हरिद्वार जेल से कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी को पौड़ी जेल में शिफ्ट किया गया था. इसी दौरान पौड़ी जेल से 11 अपराधियों को हरिद्वार जेल में शिफ्ट किया गया है, जिसमें पीपी पांडे भी शामिल है. मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जबसे पीपी पांडे हरिद्वार जेल में आया है, उसे सामान्य कैदियों की तरह ही सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर सुनील राठी को संभालना हुआ मुश्किल, हरिद्वार जेल प्रशासन का छिना चैन, शिफ्टिंग को लेकर पांच बार लिखी चिट्ठी

जेल में उपयोग करना चाहता है मोबाइल फोन:वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि चाहे कोई भी गैंगस्टर हो, वह जेल में मोबाइल फोन का उपयोग करना चाहता है. इससे पहले सुनील राठी भी जेल मे मोबाइल फोन चलाना चाहता था. लेकिन लगातार चेकिंग अभियान और कड़ी सुरक्षा के बीच सुनील राठी भी हरिद्वार की जिला कारागार में मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर पाया था. अब पीपी पांडे को भी किसी भी तरह से मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा. इसके लिए हमारे द्वारा लगातार चेकिंग करने के साथ ही विशेष तरह की सिक्योरिटी लगाई जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details