लक्सर:हरिद्वार जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में अगस्त महीने में हुए हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने रुड़की के एक अधिवक्ता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. हनी ट्रैप मामले में पुलिस पहले भी महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि 25 अगस्त 2023 को खानपुर थाना क्षेत्र के माजरी निवासी अनंगपाल ने पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उसके भतीजे की इंस्टाग्राम पर एक महिला के नाम से मैसेज आया था. जिसमें एक युवती ने खुद को लाचार और मजबूर बताकर बातचीत शुरू की.
ये भी पढ़ें:सेक्सटॉर्शन केस में महिला और उसका साथी गिरफ्तार, पीड़ित को बंधकर बनाकर मांगे थे ढाई लाख रुपए
इसके बाद उनके बीच बातचीत होने लगी. इसी बीच युवती ने अपने अन्य साथियों से फोन कराकर उसके भतीजे पर दुष्कर्म समेत अन्य आरोप लगा दिए. इतना ही नहीं उसके भतीजे को भी ब्लैकमेल करने लगे. साथ ही मुकदमा वापस लेने के एवज 20 लाख रुपए भी मांगे. वहीं, मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक महिला समेत दो लोगों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे. अब जाकर मामले में पुलिस की टीम ने रुड़की के एक नामी अधिवक्ता वीरेंद्र धीमान पुत्र कालूराम को गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिवक्ता हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के गणेशपुर का रहने वाला है.
आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं पुलिस अब आरोपी अधिवक्ता को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. - विनोद थपलियाल, थाना प्रभारी