लक्सर: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से लक्सर शुगर मिल प्रबंधक से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम लोकेश कुमार शर्मा है, जो शुगर मिल का पूर्व कर्मचारी है और लक्सर के मेन बाजार का निवासी है. एक्सटेंशन बढ़ाने की मांग पूरी ना करने पर उसने शुगर मिल प्रबंधक को सबक सिखाने की योजना बनाई थी.
एक्सटेंशन नहीं बढ़ाया तो शुगर मिल प्रबंधक को दी गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी, मांगे एक करोड़, हुआ गिरफ्तार - laksar latest news
gangster goldie brar गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से शुगर मिल प्रबंधक से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ है. आरोपी शुगर मिल का पूर्व कर्मचारी है. आरोपी ने रंगदारी मांगने के साथ ही पीड़ित और उसके परिवार को जान ने मारने की धमकी दी थी.
गौरतलब है कि बीती 10 जुलाई को लक्सर शुगर मिल के प्रबंधक एसपी सिंह ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें रजिस्टर्ड डाक के जरिए एक पत्र मिला है. पत्र भेजने वाले ने अपना नाम गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताया और 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी. रंगदारी न देने पर उसने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी. तहरीर मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज किया और लक्सर के सीओ मनोज ठाकुर और कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की सहायता से मामले की तह तक पहुंची और आरोपी लोकेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:गूगल से हेल्पलाइन नंबर सर्च करने पर बरतें सावधानी! ₹1.29 लाख की ठगी करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
लोकेश कुमार शर्मा ने बताया कि साल 2019 में वह शुगर मिल से रिटायर हो गया था. तत्कालीन प्रबंधक ने उन्हें 4 साल का एक्सटेंशन दे दिया. साल 2023 में उसका एक्सटेंशन खत्म हो गया तो, उसने वर्तमान प्रबंधक एसपी सिंह से एक्सटेंशन बढ़ाने की मांग की, लेकिन एसपी ने एक्सटेंशन बढ़ाने से इंकार कर दिया. तंग आकर उसने एसपी सिंह को सबक सिखाने की योजना बनाई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से रजिस्टर्ड डाक के जरिए एक करोड़ की रंगदारी मांगी. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:देहरादून में स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, खामियां मिलने पर काटे चालान