छात्र को युवकों ने घेरकर पीटा लक्सर: ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र को घेरकर युवकों के एक गुट ने उस पर हमला बोल दिया. छात्र को बेल्ट से जमकर पीटा गया. पिटाई से छात्र बुरी तरह घायल हो गया. आसपास के लोगों के आ जाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए. इस दौरान किसी ने छात्र को पीटते हुए हमलावरों का वीडियो बना लिया. छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद तथा सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
ट्यूशन से लौट रहे छात्र की पिटाई: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी गांव निवासी मगनपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र ध्रुव प्रताप सिंह मंगलवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे ट्यूशन पढ़कर घर वापस लौट रहा था. जब वह लक्सर में केशव नगर साईं मंदिर के निकट पहुंचा, तो वहां पहले से घात लगाये खड़े अकोढा गांव निवासी युवक लक्ष्य ने उसे रोक लिया. लक्ष्य ने उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी.
युवकों के गुट ने छात्र को घेरकर पीटा: लक्ष्य के साथ वंश और आकाश निवासी ग्राम अकोढा कला, प्रियांशु निवासी माजरी, नोमित निवासी शेरपुर जुडड़ा तथा सात अज्ञात युवकों ने उसे घेर कर उस पर हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों द्वारा छात्र को बेल्टों से बुरी तरह पीटा गया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. छात्र के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों को आते देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. इसी बीच किसी ने छात्र को पीट रहे हमलावरों की वीडियो बना ली.
ये भी पढ़ें: हथियार लहराते हुए दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया कि मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है. शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: घर में घुसकर युवती से की अश्लील हरकत, विरोध करने पर पिता और बेटी की धुनाई, केस दर्ज