लक्सर: एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पथरी थाना में प्रेसवार्ता करते हुए दोपहिया वाहन चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा किया है. उन्होंने लक्सर व पथरी थाना पुलिस की सराहना करते हुए बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र की घटना में शामिल तीन आरोपियों और पथरी थाना क्षेत्र में शामिल घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से 21 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है.
बता दें कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि लक्सर व पथरी थाना पुलिस को वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने और वाहन चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए गए थे. जिसके अनुसार लक्सर व पथरी थाना पुलिस ने एक पुलिस टीम का गठन किया और मोटरसाइकिल चोरी की गई घटनाओं की जांच में जुट गई. जिसके फलस्वरूप दोनों थाना कोतवाली पुलिस ने मिलकर वाहन चोरी करने वाले छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें लक्सर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी अमीर, सरफराज और समीर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्ज़े से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं.