उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में शराब तस्करों के हौसले बुलंद, कच्ची शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Laksar police arrested 3 liquor smugglers लक्सर में अलग-अलग जगहों से पुलिस ने 3 आरोपियों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. बहरहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 19, 2023, 4:46 PM IST

लक्सर: लक्सर पुलिस ने नशा माफियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. आरोपियों के कब्जे से 48 पव्वे और 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है.

अलग- अलग स्थानों से 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा:कोतवाली प्रभारी राजीव रौधाण ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 मिशन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अवैध नशीले पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया है. जिसके तहत पुलिस की अलग अलग टीम गठित की गई है. गठित टीम द्वारा अलग- अलग स्थानों से 3 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

अवैध कच्ची शराब हुई बरामद:जिसमें कांस्टेबल अरविंद चौहान और वीरेंद्र ने पीतपुर से आरोपी मोहित को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि कांस्टेबल अरविंद चंदेल और अनूप पोखरियाल ने टिक्कमपुर सुल्तानपुर से आरोपी सुरेन्द्र को 48 पव्वे अवैध कच्ची शराब पिकनिक मार्का के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, कांस्टेबल गंगा और ध्वजवीर ने भिक्कमपुर क्षेत्र के रणजीतपुर से आरोपी मोनू को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचा है.

ये भी पढ़ें:फिल्मी अंदाज में युवक ने युवती को बनाया बंधक! पुलिस की कार्रवाई में 'सच' आया सामने, हिरासत में आरोपी

आरोपियों को कोर्ट में किया जा रहा पेश:कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. तीनों आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:देशभर में फैला उत्तराखंड की नकली दवाइयों का काला कारोबार‍, दून पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details