लक्सर: गौवंश संरक्षण स्कवाड और पथरी पुलिस की संयुक्त टीम ने पथरी थाना अंतर्गत आने वाले गांव ऐथल में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की है. इसी बीच गोकशी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गोमांस, उपकरण और चार पशुओं के अवशेष बरामद हुए हैं. फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.
गौमांस और गौकशी करने के हथियार बरामद :पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ऐथल में कुछ लोगों द्वारा गोवंशों को लाकर गोकशी की जा रही है. सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद आसपास तलाशी ली गई, तो मौके से 210 किलोग्राम गौमांस, 4 गोवंशीय पशु खुर और गौकशी करने के हथियार बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सईद हसन, गुलसनोवर और मुनीर निवासी मंगलौर बताया है.