हरिद्वार:सिडकुल थाना क्षेत्र में पार्सल के जरिए प्रतिबंधित दवाईयां मंगाकर बेचने वाले 2 आरोपियों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नाइट्राजेपम टैबलेट आईपी नाइट्रावेट-10 की 300 टैबलेट, कोडीन फॉस्फेट की 20 बोतल, मोबाइल फोन 10 और विभिन्न बैंकों के 19 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.
आरोपी मेडिकल स्टोर का नाम और पता लिखकर मंगाते थे पार्सल:आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह अलग-अलग शहरों में जाकर 4-5 दिन होटल में रहकर आसपास के किसी मेडिकल स्टोर का नाम और पता लिखकर उसके नाम से अपना मोबाइल नंबर देकर पार्सल द्वारा प्रतिबंधित दवाईयां मंगाते हैं और पार्सल मेडिकल स्टोर पर जाने से पहले ही ले लेते हैं.
आरोपियों ने मंगवाए थे 3 पार्सल:इसी तरह से यह दोनों व्यक्ति लगभग 5 दिनों से हरिद्वार में आए हुए हैं और शिवालिक नगर स्थित एक होटल में रुम लेकर रह रहे थे. आरोपियों ने इसी क्षेत्र स्थित मेडिकल स्टोर का पता लिया और अपना मोबाइल नंबर देकर 3 पार्सल मंगवाए.