उत्तराखंड

uttarakhand

रुड़की में घर का ताला तोड़कर 10 लाख की चोरी, दवा लेने हरियाणा गया था परिवार

By

Published : Jul 27, 2023, 10:54 AM IST

Theft in house in roorkee रुड़की में एक परिवार को दवाई लेने के लिए हरियाणा जाना महंगा पड़ गया. बंद घर का ताला चोरों ने तोड़ दिया. घरवालों के अनुसार चोर 10 लाख की नकदी उड़ा ले गए. परिवार नया घर खरीदने वाला था.

Roorkee crime news
रुड़की चोरी समाचार

रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का एक परिवार अपना मकान बंद करके दवाई लेने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान उनके घर में चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने उनके घर में रखी दस लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार के अनुसार उन्होंने अपना घर बेचकर यह रकम नया घर खरीदने के लिए रखी हुई थी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जांच पड़ताल की. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

चोरों ने तोड़ा घर का ताला:जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में कमल कोहली नामक एक व्यापारी ने अपना रामनगर वाला मकान बेचकर कृष्णानगर में एक घर किराए पर लिया हुआ है. उन्होंने बताया कि बीते दिन कमल अपनी मां के साथ दवाई लेने के लिए हरियाणा के यमुनानगर गया हुआ था. उनका कहना है कि जब वह यमुनानगर से वापस लौटे तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे.

चोरों ने उड़ाई 10 लाख की नकदी:घर के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए. जब उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो घर में रखी दस लाख की नकदी भी गायब थी. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल की. वहीं कमल और उनकी मां के अनुसार उन्होंने हाल ही में रामनगर का अपना मकान बेचा है. मकान बेचने में दस लाख रुपए एडवांस आए थे. इन पैसे को उन्होंने घर में ही रखा हुआ था.
ये भी पढ़ें: XUV से आये चोरों ने ई-रिक्शा शोरूम में की वारदात, घटना CCTV में कैद

नया मकान खरीदने के लिए रखी थी नकदी: उन्होंने बताया कि उन्हें नया मकान खरीदना था. इसलिए सभी पैसे घर में रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि चोरों ने घर में रखे कैश के अलावा अन्य सामान पर भी हाथ साफ किया है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती का कहना है कि अभी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details