हरिद्वारः भले ही सोशल मीडिया ने लोगों से जुड़ने और अपने विचारों को साझा करने में सहूलियत दी हो, लेकिन अब यही सोशल मीडिया मुसीबत बनता जा रहा है. सोशल मीडिया की वजह से कई परिवार टूट रहे हैं तो कई तरह के क्राइम सोशल मीडिया के जरिए हो रहे हैं. सोशल मीडिया से जालसाज आपको ठग तो सकते हैं. इसके साथ आपके पारिवारिक रिश्ते में भी सोशल मीडिया के कारण दरार आ सकती है. लिहाजा, हमने सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान को लेकर जानकारों के बात की.
सोशल मीडिया से आ रही है पारिवारिक रिश्तों में दरारःइन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से पारिवारिक रिश्तों में दरार आना आम बात हो गई है. कई रिश्ते सोशल मीडिया के कारण टूटने के मामले सामने आते हैं. इतना ही नहीं पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को भी सोशल मीडिया ने नहीं छोड़ा है. पति हो या पत्नी का किसी अन्य के साथ अफेयर भी ज्यादातर मामलों में सोशल मीडिया से शुरू होता है. कई बार मोबाइल से प्राइवेट चैट लीक हो जाती है. जिस कारण पति पत्नी के बीच विवाद होता है. जो तलाक तक पहुंच जाता है.
सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमेलिंगःसोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग के लिए एक नया हथियार साबित हो रहा है. कई असामाजिक तत्व सोशल मीडिया में किसी की पर्सनल लाइफ से जुड़ी फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं फिर ब्लैकमेलिंग करते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा सेक्सटॉर्शन का मामला शामिल है. इसके तहत साइबर ठग शातिराना तरीके से सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग यानी सेक्सटॉर्शन से वसूली करते हैं. इसमें पहले वीडियो कॉल की जाती है. फिर सेक्स गतिविधि या न्यूड तस्वीरों को रिकॉर्ड कर लिया जाता है. उसके बाद सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर वसूली की जाती है.
ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में सेक्सटॉर्शन का शिकार हो रहे लोग, लोक-लाज से नहीं आ रहे सामने
चोरों के लिए भी हथियार है सोशल मीडियाःअकसर हम कहीं बाहर या किसी टूर पर जाते हैं तो सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे देते हैं. खासकर फेसबुक में ट्रैवलिंग की जानकारी साझा कर देते हैं. ऐसे में चोरों की नजर सोशल मीडिया पर रहती है. उन्हें पता चल जाता है कि आप कहीं बाहर निकल गए हैं. इसके बाद चोर आपके घर पर धावा बोल देते हैं. वहीं, सोशल मीडिया के जरिए तेजी से फेक न्यूज भी फैलता है. जिससे धार्मिक उन्माद आदि फैलने का आशंका बढ़ जाती है.