उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिरान कलियर पहुंचे क्रिकेटर आकाश मधवाल, दरगाह साबिर पाक में की चादर पोशी - आकाश मधवाल रुड़की

आईपीएल में मुंबई इंडियन टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर आकाश मधवाल ने पिरान कलियर पहुंचकर दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी की. इस दौरान उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. आकाश कल ही अपने घर ढंढेरा पहुंचे थे. आकाश मधवाल और भारतीय किक्रेटर ऋषभ पंत रुड़की के ढंढेरा के रहने वाले हैं.

Akash Madhwal Offered Chadar in Piran Kaliyar
क्रिकेटर आकाश मधवाल

By

Published : May 30, 2023, 10:48 PM IST

Updated : May 30, 2023, 11:03 PM IST

पिरान कलियर पहुंचे क्रिकेटर आकाश मधवाल.

रुड़कीः क्रिकेटर आकाश मधवाल पिरान कलियर पहुंचे. जहां उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी की. आकाश मधवाल ने बताया कि उनकी दरगाह साबिर पाक में गहरी आस्था है. उन्होंने साबिर पाक से दुआ की थी, जिसको लेकर वो आज दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी करने आए हैं. इस दौरान आकाश मधवाल को देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई.

बता दें कि रुड़की के ढंडेरा निवासी क्रिकेटर आकाश मधवाल सोमवार को ढंढेरा स्थित अपने घर पहुंचे थे. जहां क्षेत्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया था. मंगलवार को आकाश मधवाल पिरान कलियर पहुंचे और दरगाह साबिर पाक में चादर चढ़ाया. कलियर पहुंचते ही आकाश सबसे पहले सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी के आवास पर पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. उसके बाद मधवाल दरगाह साबिर पाक में चादर पेश करने पहुंचे.

पिरान कलियर पहुंचे क्रिकेटर आकाश मधवाल.
ये भी पढ़ेंः IPL में जलवा बिखेर कर घर पहुंचे क्रिकेटर आकाश मधवाल, रुड़की में हुआ भव्य स्वागत

इस दौरान क्रिकेटर आकाश मधवाल ने बताया कि उनकी दरगाह साबिर पाक में गहरी आस्था है. उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि वो युवाओं के बीच से ही निकले हैं. ऐसे में युवा मन लगाकर खेलें. जिससे उन्हें उनके लक्ष्य की प्राप्ति होगी. बता दें कि मुंबई इंडियन टीम के खिलाड़ी आकाश मधवाल ने आईपीएल मैच में अपनी बॉलिंग का जलवा बिखेर कर रिकॉर्ड कायम किया. जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में भी खासा उत्साह है.
ये भी पढे़ंःIPL के 'आकाश' का सितारा बने मधवाल, कभी टेनिस बॉल से शुरू किया सफर, अब व्हाइट बॉल से किया कमाल

आकाश मधवाल ने मैच में अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन देते हुए लोगों की नजरों में अपनी जगह बनाई और लोग उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में देखना चाह रहे हैं. खास बात ये है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी रुड़की के ढंढेरा के रहने वाले हैं.

Last Updated : May 30, 2023, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details