रुड़की: ट्रैफिक के नए प्लान लागू होने के बाद रुड़की शहर में सीपीयू ने विशेष चेकिंग अभियान चल रखा है. इसी कड़ी में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीपीयू ने जमकर चालान किये.
नया ट्रैफिक प्लान लागू होने के बाद एक्शन में सीपीयू. बता दें कि मोटरसाइकिल चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल, हेलमेट और ट्रिपलिंग को लेकर सीपीयू ने शहर में विशेष अभियान चला रखा है. साथ ही नियम तोड़ने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पुलिस कार्रवाई कर रही है. ऐसे में सोमवार को नगर के अधिकांश चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध दौड़ रहे वाहनों का चालान किया.
यह भी पढ़ें-IIT रुड़की में किसानों के लिए चलाया गया अभियान, दी आय में बढ़ोतरी की जानकारियां
शहर में सीपीयू की तैनाती के बाद से आपराधिक घटनाओं में भी कमी देखी गई है. बीते दिनों में चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी की घटनाओं पर सीपीयू लगाम कसने में कामयाब हुई है.
वहीं, इस मामले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर अकरम खान का कहना है कि नगर में सीपीयू द्वारा 15 दिनों के लिए ये अभियान चलाया जाएगा. साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी जाएगी. इस तरह के अभियानों से शहर की यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी और लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.