रुड़की: बुग्गावाला थाना क्षेत्र के एक गांव में गोकशी की सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी के परिजनों ने गांव के ही एक परिवार के साथ मारपीट भी की है. इस मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस अब फरार आरोपी की पहचान करने में जुटी है.
पुलिस को मिली थी गोकशी की सूचना: जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बन्दरजूड़ गांव में हो रही गो तस्करी की सूचना 112 नंबर पर मिली थी. इसके बाद कंट्रोल रूम द्वारा गोकशी की सूचना बुग्गावाला थाने में दी गई. जिसके बाद थाना पुलिस बन्दरजूड़ गांव में उस स्थान पर पहुंची जहां पर गो तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस के साथ परवेज नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. परवेज का एक साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है.
गोकशी की सूचना देने वाले परिवार पर हमला: आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद पकड़े गए आरोपी परवेज के परिजनों ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पड़ोस में ही रहने वाले शमशाद के परिवार पर पुलिस को सूचना देने के शक में हमला कर दिया. शमशाद उनकी पत्नी अनीसा और उनके बेटे अमीर के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी. शमशाद का आरोप है कि उनके घर में घुसकर 15 से 20 लोगों ने हमला किया है.
गोकशी करने वालों के हमले में तीन लोग घायल: इस हमले में शमशाद उनकी पत्नी अनीसा और उनका बेटा घायल हुए हैं. घायलों को पहले तो बुग्गावाला के सामुदायिक केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां से उनकी गंभीर हालत को मानते हुए उन्हें 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. सिविल अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: Roorkee Minor Rape Case: कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, मां की तहरीर पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोकशी के फरार आरोपी की तलाश: वहीं बुग्गावाला थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि पुलिस को गांव में गोकशी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर गई थी. मौके से प्रतिबंधित मांस के साथ परवेज नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी पहचान की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में हुई मारपीट की कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है. अभी तक किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.