उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के मेला अस्पताल में RT-PCR लैब शुरू, रिपोर्ट के लिए नहीं करना होगा इंतजार

हरिद्वार के मेला अस्पताल में कोविड RT-PCR लैब का संचालन शुरू हो गया है. इस लैब में एक बार में 192 सैंपलों के जांच किए जा सकते हैं.

haridwar rt pcr lab
हरिद्वार कोरोना टेस्ट लैब

By

Published : Jul 23, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 8:24 PM IST

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार के लोगों को अब कोविड टेस्ट रिपोर्ट के लिए एक हफ्ते का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मेला अस्पताल में आरटी पीसीआर (RT-PCR) लैब शुरू हो गई है. जहां पर कोविड के सैंपल लिए जाएंगे. जिसकी रिपोर्ट 2 दिनों के भीतर मिल जाएगी.

बता दें कि अभी तक कोविड के आरटी पीसीआर सैंपल को देहरादून और एम्स ऋषिकेश भेजे जाते थे. जिनकी रिपोर्ट आने में 4 से 7 दिन का समय लग जाता था. अब हरिद्वार के मेला अस्पताल में आरटी पीसीआर लैब शुरू कर दी गई है. ऐसे में सैंपल की रिपोर्ट के लिए हफ्ते भर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब दो दिन के भीतर ही रिपोर्ट मिल जाएगी.

हरिद्वार मेला अस्पताल में RT-PCR लैब शुरू.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार कुंभ में कोरोना जांच पर उठे सवाल, सैंपल सबसे ज्यादा और संक्रमित सबसे कम

मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया पहले हरिद्वार में जांच की सुविधा न होने के कारण जांच की रिपोर्ट 7 से 10 दिन के भीतर मिलती थी. इस लैब के शुरू होने से हरिद्वार के लोगों को काफी राहत मिलेगी. अब समय से लोग अपना इलाज भी करा पाएंगे. उन्होंने कहा कि लैब में दो मशीनें लगाई गई है. लैब में एक बार में 192 सैंपल जांच किए जा सकते हैं. ऐसे में रोजाना की बात करें तो 600 सैंपल जांच किए जा सकेंगे.

Last Updated : Jul 23, 2021, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details