हरिद्वार: बहादराबाद थाना पुलिस ने कोविड-19 कर्फ्यू उल्लंघन मामले में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर समेत सात नामजद और 20 अज्ञात कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बीते दिन युवा कांग्रेस द्वारा पतंजलि योगपीठ गेट के बाहर बाबा रामदेव पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था.
इस दौरान उन लोगों ने बाबा रामदेव से दिए गए बयान पर माफी मांगने की मांग की थी. साथ ही मामले में सख्त कार्रवाई करने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी दिया था. लेकिन अब हरिद्वार बहादराबाद थाने ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कोविड कर्फ्यू उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कांग्रेसियों को बाबा रामदेव का विरोध करना पड़ा भारी, कोविड कर्फ्यू उल्लंघन का मामला दर्ज
बीते दिन पतंजलि योगपीठ गेट के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन के खिलाफ बहादराबाद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कोविड-19 कर्फ्यू के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है.
बाबा रामदेव के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
पढ़ें-कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों पर विपक्ष ने साधा निशाना, बताया निराशाजनक
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू के चलते कार्रवाई की गई है. क्योंकि यह विरोध प्रदर्शन कोविड-19 कर्फ्यू का उल्लंघन है. अब देखना होगा कि पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद युवा कांग्रेस किस प्रकार अपना विरोध जारी रखती है.