लक्सर: लक्सर स्थित अपर एवं सत्र न्यायालय ने तीन आरोपियों को पांच साल की कैद और 18 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है. लक्सर के केहड़ा गांव निवासी मां बेटे पर लाठी-डंडों एवं धारदार हथियार से हमला करने और गंभीर रूप से घायल करने के मामले में दोष सिद्ध होने पर न्यायाधीश शंकर राज ने तीनों आरोपियों को ये सजा सुनाई है. इसके साथ ही अर्थदंड न देने पर एक वर्ष चार माह की अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी.
लक्सर में शासकीय अधिवक्ता भूपेश्वर ठकराल ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के केहड़ा गांव निवासी अनीता के साथ गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी. जिसके बाद अनिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 10 मार्च वर्ष 2018 को उसके पति सर्वजीत एवं सास सुभाष देवी अपने आवासीय प्लॉट की नींव भरवा रहे थे. इसी दौरान गांव के जसविंदर, अरविंद अमित उर्फ मित्तू अपने हाथों में लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार लेकर प्लॉट पर आए तथा नींव भरने का विरोध करते हुए उसके पति और सास पर हमला कर दिया.