लक्सर: साल 2016 में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति द्वारा तीन तलाक देने के खिलाफ न्यायालय में एक याचिका दायर की थी. जिस पर न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए महिला के पति को 21 हजार रुपए महीना और दोनों बेटियों को सात-सात हजार रुपए का गुजारा भत्ता देने के आदेश दिए हैं.
दरअसल, साल 2016 में अतिया साबरी नाम की महिला को उसके पति वाजिद ने तीन तलाक दे दिया था. जिस पर महिला ने अपनी दो बेटियों और अपना गुजारा भत्ता पाने के लिए सहारनपुर के परिवार न्यायालय में केस दायर किया था. वहीं, सहारनपुर के जिला परिवार न्यायालय के न्यायाधीश नरेंद्र कुमार ने सुनवाई करते हुए अतिया और उसकी दोनों बेटियों के गुजारा भत्ता के रूप में गुजारा-भत्ता देने के आदेश दिए हैं.