हरिद्वार:हरिद्वार में चंडी घाट पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युगल ने गंगा में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने युगल के गंगा में कूदने की सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युगल की तलाश शुरू कर दी है. मगर अभी तक युगल का कुछ पता नहीं चला है. युगल कौन थे और गंगा में कूदने की क्या वजह है इसका पुलिस पता लगा रही है.
गंगा नदी में युगल ने लगाई छलांग ये भी पढ़ें: चारधाम ऑल वेदर रोड पर राजनीति, कांग्रेस का सरकार पर निशाना
जिस जगह से युगल गंगा में कूदे वहां एक बैग मिला है. बैग में लड़की का वोटर आईडी कार्ड मिला है जिसपर सोनीपत हरियाणा का पता दर्ज है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यह वोटर आईडी कार्ड गंगा में कूदने वाली लड़की का है या किसी और का. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आईडी कार्ड के जरिए युगल की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.