उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपसी कहासुनी के बाद दंपत्ति ने की आत्महत्या - roorkee

रुड़की के झबरेड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक दंपत्ति ने आपसी झगड़े के कारण आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

दंपत्ति ने की आत्महत्या.
दंपत्ति ने की आत्महत्या.

By

Published : Apr 16, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 8:06 PM IST

रुड़की: झबरेड़ा कोतवाली क्षेत्र के इकबालपुर में एक दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं.

दंपत्ति ने की आत्महत्या.

जानकारी के मुताबिक, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के इकबालपुर निवासी राहुल की शादी करीब एक साल पहले सिकंदरपुर मुवाल इलाके में हुई थी. बताया जा रहा है कि गुरुवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसके बाद 24 वर्षीय राहुल ने खेत में जाकर पेड़ से लटककर फांसी लगा ली, वहीं, पति के मौत की खबर सुनते ही पत्नी ने भी घर पर ही आत्महत्या कर ली.

पढ़ें- बीमार पिता को गोद में उठाए एक किमी तक सड़क पर दौड़ा पुत्र, वीडियो वायरल

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. आगे की जांच पुलिस अपने स्तर से कर रही है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 16, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details