उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवार ने किया आत्महत्या का प्रयास, पिता और बेटी की मौत, मां व बेटे की हालत गंभीर

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बुधवार को दंपति ने अपने दो बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. जहरीला पदार्थ खाने से उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिन्हें पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने पर सभी को हायर सेंटर ऋषिकेस एम्स में रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान पिता और मासूम बेटी की मौत हो गई है. वहीं मां और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.

Roorkee
Roorkee

By

Published : Aug 10, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 1:25 PM IST

रुड़की:पूरे परिवार की आत्महत्या की कोशिश का ये मामला रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, सोहलपुर गांव निवासी अभिषेक (26) अपनी 21 साल की पत्नी मीनाक्षी और 4 व 6 साल के बेटा लड्डू और बेटी वंशिका के साथ बुधवार को बाजार घूमने आए थे. वहीं से लौटते समय अभिषेक ने परिवार के एक सदस्य को फोन किया और कहा कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया (Couple attempts suicide) है. ये खबर सुनते ही परिवार के सभी लोग आनन-फानन में अभिषेक की बताई हुई जगह पर पहुंचे.

जहरीला पदार्थ खाने की वजह से चारों की हालत काफी बिगड़ गई थी. परिजनों ने तत्काल चारों को पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने महिला और दोनों बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया. लेकिन यहां भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं आ रहा था, इसीलिए रुड़की सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों को हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया.
पढ़ें-ऋषिकेश पुलिस ने बाइक चोरी और चैन स्नैचिंग के कई मामलों का किया खुलासा

वहीं, निजी हॉस्पिटल में भर्ती अभिषेक की हालत भी बिगड़ती जा रही थी, जिसे डॉक्टरों ने आखिर में हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया. ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान अभिषेक और उसके बेटे लड्डू की मौत हो गई. वहीं, मीनाक्षी व बेटी वंशिका का हालत नाजुक बनी हुई है. पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. अभीतक ये पता नहीं चल पाया है कि दंपति ने अपना बच्चों के साथ मिलकर आत्महत्या का प्रयास क्यों किया?

Last Updated : Aug 11, 2022, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details