हरिद्वार: प्रदेश की जनता को जिसका बेसब्री से इंतजार था वह घड़ी आ गई है. बता दें कि, उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में मतगणना जारी है. इसी कड़ी में हरिद्वार के मतगणना स्थल बीएचएल सेक्टर-2 शिव डेल स्कूल में भी मतगणना शुरू हो गई है. इसके साथ ही सभी राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी मतगणना स्थल पर जमा हैं. मतगणना स्थल जाने से पहले प्रत्याशियों ने अपनी राय रखी है.
आप के प्रत्याशी नरेश शर्मा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से मतगणना स्थल जाने से पहले बताया कि लगभग 1 महीने से वह इस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. अपनी जीत को लेकर आज वह समय पूर्ण होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं मन में प्रत्याशियों को घबराहट भी है. वह रात भर चैन से सो नहीं पाए. आज फैसला होगा कौन हारेगा कौन जीतेगा, बस इसी को लेकर थोड़ा वह घबराहट में हैं.