लक्सरःहरिद्वार जिले की लक्सर नगर पालिका के सभासदों ने नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग (laksar Municipality President Amrish Garg) और अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा (Executive Officer Chandrashekhar Sharma) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बिना सूचना के निविदा करने और बिना बोर्ड में प्रस्ताव लाए, बिजली उपकरण खरीदने से नाराज सभासदों ने पालिका के खिलाफ धरना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं शाम पांच बजे छुट्टी होने के बाद सभासदों ने नगर पालिका कार्यालय के कर्मचारियों का रास्ता रोक दिया और बंधक बना (Councilors made municipal employees hostage) लिया. करीब एक घंटे तक सभी कर्मचारी कार्यालय में ही रहे और एक घंटे बाद ही कार्यालय से बाहर जा सके.
लक्सर नगर पालिका के खिलाफ सभासदों का धरना, भ्रष्टाचार के आरोप में कर्मचारियों को बनाया बंधक
लक्सर नगर पालिका के अध्यक्ष व ईओ के खिलाफ सभासदों ने धरना दिया. सभासदों ने पालिका कार्यालय के कर्मचारियों का रास्ता रोक बंधक भी बनाया. उनका कहना है कि पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी मनमर्जी के मुताबिक काम कर रहे हैं.
इस दौरान सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी उनकी बातें नहीं सुन रहे हैं. मनमर्जी के मुताबिक काम कर रहे हैं. सभी सभासद अपने अपने वार्ड में काम करवाना चाहते हैं लेकिन काम नहीं हो पा रहा है. लक्सर क्षेत्र में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और ट्रेंचिंग ग्राउंड भी कूड़े के पहाड़ में तब्दील हो चुका है. लेकिन कई बार कहने के बावजूद भी कूड़े का निस्तारण नहीं हो पा रहा है. बिना बोर्ड में प्रस्ताव लाए पालिका प्रशासन द्वारा बिजली उपकरण खरीदे गए हैं.
इतना ही नहीं पार्षदों ने कहा कि पत्रावली मांगने के बावजूद भी अधिकारी पत्रावली नहीं दे रहे हैं. अधिकारी कहते हैं कि अध्यक्ष से बात करो उन्हीं के आदेश पर सब काम हो रहा है. हालांकि बीते देर रात तक भी सभासदों का धरना जारी रहा. उन्होंने साफ तौर से चेतावनी दी है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा.