उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में किया हंगामा, मेयर पर लगाये गंभीर आरोप - Roorkee Municipal Corporation Latest News

टेंडर निरस्त होने पर रुड़की नगर निगम के पार्षदों ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम मेयर गौरव गोयल पर गंभीर आरोप लगाये.

Councilors of Roorkee Municipal Corporation created ruckus due to tender was cancelation
रुड़की: पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में किया हंगामा

By

Published : Sep 12, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 8:11 PM IST

रुड़की: टेंडर निरस्त किए जाने के बाद रुड़की नगर निगम की राजनीति गरमा गई है. शनिवार को पार्षदों ने मेयर पर गंभीर आरोप लगाते हुए नगर निगम कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पार्षदों ने टेंडरों को दोबारा कराए जाने की मांग की.

बता दें कि रुड़की नगर निगम में हाल में ही विकास कार्यों को लेकर टेंडर प्रक्रिया की गई थी. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार को मेयर गौरव गोयल द्वारा 6 करोड़ के टेंडरों को निरस्त कर दिया गया. अब टेंडरों को निरस्त किये जाने के बाद नगर निगम की राजनीति गरमा गई है. पार्षदों ने मेयर पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाकर हंगामा किया.

मेयर पर लगाये गंभीर आरोप.

पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई

पार्षदों का कहना है कि टेंडर निरस्त होने से विकास कार्यों पर रोक लग गयी है. पार्षदों ने आरोप लगाया कि मेयर गौरव गोयल ने अपने स्वार्थ के लिए टेंडरों को निरस्त किया है. पार्षदों का आरोप है कि मेयर पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जिसका खामियाजा शहर को भुगतना पड़ रहा है.

पढ़ें-सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया तो होगी सख्ती, IG ने दिया ये निर्देश
वहीं, मेयर गौरव गोयल का कहना है कि मुझे टेंडर निरस्त करने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि जितने घाटे में टेंडर लिए गए थे, उसमें गुणवत्ता आनी सम्भव नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास है कि जो भी कार्य हों उसमें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए. उन्होंने पार्षदों पर दबाब की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details